अपने दमदार अभिनय से हिंदी फिल्म जगत में अपना झंडा बुलंद करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 49 साल के हो रहे हैं। 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे बुढ़ाणा में जन्मे नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा’ को लेकर चर्चा में हैं। एक समय ऐसा भी था कि जब अंतरंग दृश्यों की बात आने पर हाशिये पर पड़ी हीरोइनें भी उनके साथ काम करने से मना कर देती थीं। अपने जीवन में आई महिलाओं को लेकर भी नवाज काफी मुखर रहे हैं। विवादों से नवाज का चोली दामन का साथ है, मगर सच ये भी है कि हर विवाद के बाद नवाज और मजबूत होकर निकले और बन बैठे, सिनेमा के नवाब।
पार्किंग को लेकर हाथापाई
अरसा पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी ही सोसाइटी की एक महिला के साथ विवाद हो गया था। खबरों के मुताबिक नवाजुद्दीन ने अपनी कार दो पहिया वाहनों की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। इसे लेकर जब महिला शिकायत करने आई तो झगड़ा हो गया। नवाजुद्दीन उन दिनों जवानी के साथ साथ अपने स्टारडम के जोश में थे और बात इतनी बिगड़ गई कि दूसरों को बीच बचाव करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें- Lal Salaam: ‘लाल सलाम’ से जुड़ा यह दिग्गज क्रिकेटर, थलाइवा रजनीकांत ने खुद को बताया भाग्यशाली
आत्मकथा पर हड़कंप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छह साल पहले एक लेखक के साथ मिलकर अपनी आत्मकथा शैली में एक किताब लिखी, ‘ऐन आर्डिनरी लाइफ (An Ordinary Life)’ था। किताब में कुछ ऐसी चौका देने वाली बातें थीं, जिनसे हिंदी सिनेमा में काम करने वाली महिलाओं ने बहुत एतराज जताया। हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लेडीज हॉस्टल’ से बाहर हुईं अभिनेत्री सुनीता राजभर ने तो अपने रिश्तों को उजागर करने पर नवाजुद्दीन के पास लीगल नोटिस तक भेज दिया था।
निहारिका ने भी खोला मोर्चा
नवाजुद्दीन की आत्मकथा ‘ऐन आर्डिनरी लाइफ को लेकर सुनीता राजभर के अलावा मिस इंडिया रही निहारिका सिंह ने भी मोर्चा खोला। अपनी किताब में नवाजुद्दीन ने निहारिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी कई निजी बातें सार्वजनिक की थीं। निहारिका ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन अपनी किताब बेचने के लिए महिलाओं को बदनाम कर रहे है।
चित्रांगदा ने नकार दी फिल्म
फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की टीम ने ही 2017 में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लेकर एक फिल्म बनाई ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ था। फिल्म की हीरोइन तब चित्रांगदा सिंह थी और चित्रांगदा ने नवाज के मुंह से बीड़ी की बदबू आने की वजह से उनके साथ अंतरंग दृश्य करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद निर्माताओं ने चित्रांगदा को फिल्म से निकालकर एक संघर्षरत अभिनेत्री बिदिता बाग को इस फिल्म में लिया।