अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘अफवाह’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। इस बात से नवाज भी काफी निराश हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी इस फिल्म को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की सीमित रिलीज पर चिंता जताई।
सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘अफवाह’ एक सोशल थ्रिलर फिल्म है। नवाजुद्दीन की ‘अफवाह’ को थिएटर्स में सीमित रूप से रिलीज किया गया है। तमाम प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत की है कि वह अपने आसपास इस फिल्म के शो नहीं देख पा रहे हैं। यह बात नवाज को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई है। उनका कहना है, ‘यह गलत है।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर पर भी बात की। बता दें कि एक्टर को इंडस्ट्री में करीब दो दशक हो गए हैं। मगर उनका कहना है कि आज भी जब उनकी फिल्म रिलीज होती है तो वह नर्वस हो जाते हैं। नवाजुद्दीन ने कहा, ‘आप हमेशा यही चाहते हैं कि आपकी फिल्म अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। आपने इसमें परफॉर्म किया होता है और यह एक मुश्किल काम होता है। अब आपके काम को दर्शक कितना स्वीकार करते हैं और आप कितने कामयाब होते हैं, यह सब दर्शकों पर निर्भर है।’
IIFA 2023: आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे आयुष्मान खुराना, इस दिन होगा आगाज
बता दें कि एक्टर जल्द ही ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नजर आएंगे। यह ‘अफवाह’ से विपरीत एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। नवाजुद्दीन ने फिल्मों के चुनाव में विविधता रखने को लेकर भी बात की और कहा, ‘मैं हमेशा इस बात पर फोकस करता हूं कि अपने अभिनय को हर बार किस तरह अलग बनाया जा सकता है। अगर आपने नोटिस किया हो तो जिस वक्त मैंने मंटो की थी तभी मैंने ठाकरे भी की। जब गैंग्स ऑफ वासेपुर की, तभी तलाश भी उसी समय की। अपने किरदार के चयन को लेकर मैं सावधान रहता हूं।’
Filmy Wrap: ‘द केरल स्टोरी’ की टीम से मिले सीएम योगी और बांग्लादेश में पठान का विरोध, पढ़ें फिल्मी खबरें