Sports

National Weightlifting Muthupandi Raja Won Gold With National Record Beats Guru Raja Pujari – Amar Ujala Hindi News Live

National Weightlifting Muthupandi raja won gold with national record beats Guru Raja pujari

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रेलवे के मुत्थुपंडी राजा ने राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान रचते हुए 61 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने कांटे के संघर्ष में राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार पदक (रजत और कांस्य) जीतने वाले सर्विसेज के गुरु राजा पुजारी को पराजित किया। एम राजा ने कुल 279 किलो वजन उठाया, जो राष्ट्रीय कीर्तिमान है। उन्होंने इस भार वर्ग में शुभम की ओर से स्थापित 272 किलो के रिकॉर्ड को तोड़ा। गुरु राजा ने 273 किलो वजन उठाया।

2019 और 2022 में भी जीते हैं राजा

61 भार वर्ग में गत विजेता एम राजा और गुरु राजा के बीच एक बार फिर मुकाबला था। एम राजा ने स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 158 किलो भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में भी उन्होंने राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले एम राजा ने 2019 और 2022 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गुरु राजा को हराकर स्वर्ण जीता था। गुरु राजा ने स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 152 किलो वजन उठाया। अरुणाचल प्रदेश के शंकर लापुंग ने 271 किलो (121+150) वजन उठाकर कांस्य जीता।

तमिलनाडु को जूनियर वर्ग में स्वर्ण

इस भार वर्ग के जूनियर वर्ग में तमिलनाडु के एस मुथियामनियन (255) ने स्वर्ण, इसी राज्य के रुद्रेश्वर (252) ने रजत, अरुणाचल के चेरा तानिया (241) ने कांस्य पदक जीता। इसी भार के यूथ वर्ग में महाराष्ट्र के अनुष लोखंडे (233), ओडिशा के सदानंद बारिहा (233) ने रजत और मध्य प्रदेश के सुमित राजपूत (233) ने कांस्य जीता।

दीपाली ने 45 भार वर्ग में जीता सोना

महिलाओं के 45 भार वर्ग में रेलवे की दीपाली गुरसाले ने 160 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने 2012 में विश्व यूथ वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली बंगाल की चंद्रिका तरफदार (158) को पराजित किया। चंद्रिका ने अंतरराज्यीय वर्ग में स्वर्ण जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button