Top News
National Party:ममता की Tmc और शरद पवार की Ncp से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिना, सीपीआई को भी लगा करारा झटका – Mamta Banerjee Tmc Sharad Pawar Ncp Have Lost Status Of National Party Cpi Also In List Big Blow To Rld Too
शरद पवार और ममता बनर्जी
– फोटो : अमर उजाला
चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी समाप्त कर दिया।