Top News

National News:पश्चिम बंगाल का 800 करोड़ रुपये के घोटाले का व्यवसायी गिरफ्तार, पढ़ें देश की अहम खबरें – 800 Crore Rupees Scam Businessman Arrested Latest National News In Hindi

800 crore rupees scam businessman arrested latest National News in hindi

National News
– फोटो : Social Media

विस्तार


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 800 करोड़ के पिनकॉन चिटफंड घोटाला में संलिप्तता के आरोप में शहर के व्यवसायी कौस्तव रॉय को को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था, जहां उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि रॉय का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ बैंक धोखाधड़ी और विज्ञापनों से संबंधित घोटालों में संलिप्तता का केस दर्ज किया गया था। ईडी ने पिछले महीने यहां रॉय के आवास और कार्यालय पर छापे मारे थे।

राज्यसभा : गोवा से भाजपा के सदानंद निर्विरोध चुने गए

भारतीय जनता पार्टी के सदानंद शेट तनावड़े मंगलवार को गोवा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। गोवा भाजपा इकाई के अध्यक्ष तनावड़े ने तटीय राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए 11 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। विपक्षी दलों कांग्रेस, आप, रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने साझा बयान जारी कर कहा था कि गोवा के हित में कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

वैश्विक डाक नेटवर्क के जरिये सीमा पार धन भेजने के लिए होगा यूपीआई का मूल्यांकन

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन वैश्विक डाक नेटवर्क के जरिये सीमा-पार प्रेषण के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस के एकीकरण के लिए यूपीआई का मूल्यांकन करेगा। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (डीजी यूपीयू) मासाहिको मेटोकी ने मंगलवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मेटोकी यूपीयू क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। बातचीत के दौरान, मेटोकी ने डिजिटल बुनियादी ढांचे में इजाफों के बीच भारत के भौतिक डाकघरों के विस्तार की सराहना की। उन्होंने डाक चैनलों के माध्यम से सीमा पार धन प्रेषण के लिए यूपीआई का मूल्यांकन करने पर भी सहमति जताई।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button