Top News

National News:कोलकाता जा रही विस्तारा फ्लाइट लौटी दिल्ली, पढ़ें देश की अहम खबरे – National News And Update Vistara Flight Going To Kolkata Returned To Delhi

कोलकाता जा रहे विस्तारा के एक विमान यूके 707 के इंजन में शुक्रवार शाम तकनीकी खराबी आने के चलते उसे दिल्ली वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन के अनुसार, विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। उड़ान को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया गया। विमान की आवश्यक जांच की जा रही है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

सत्यापन प्रक्रिया को दुरुस्त बनाने के लिए जीएसटी का प्रयास

जीएसटी नेटवर्क ने पंजीकृत कंपनियों के प्रमुख ठिकानों के 1.8 करोड़ से अधिक पते-ठिकानों का सफलतापूर्वक जियो कोडिंग किया है। यह सुविधा अब सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है। इससे कंपनियों के फर्जी पंजीकरण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) पहले ही कुछ राज्यों में जियो कोडिंग के लिए एक पायलट कार्यक्रम चला चुका है। जीएसटी नेटवर्क ने शुक्रवार को कहा कि इस व्यवस्था के तहत किसी स्थान के पते या ठिकाने के विवरण को भौगोलिक स्थिति में बदला जा सकता है। इसका मकसद जीएसटी नेटवर्क के रिकॉर्ड में यह सुनिश्चित करना है कि कंपनी का पता-ठिकाना पूरी तरह से सटीक है। इसके जरिये सत्यापन प्रक्रिया को दुरुस्त बनाना है। 

प्रख्यात चित्रकार नंबूदिरी का निधन, पीएम ने जताया शोक

प्रसिद्ध चित्रकार केएम वासुदेवन नंबूदिरी (98) का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। कोट्टकल के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। नंबूदिरी ने साहित्यिक प्रकाशनों के लिए कई लोकप्रिय चरित्रों के लिए चित्रकारी की। रेखाचित्रों के अलावा, वह अपनी मनोरंजक पेंटिंग, मूर्तियों और फिल्मों में कला निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें राजा रवि वर्मा पुरस्कार भी मिला था। 

चुनावी सहयोग के लिए भारत और पनामा ने किया समझौता

भारत के निर्वाचन आयोग (ईसी) और पनामा के निर्वाचन अधिकरण (ईटी) ने शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत दोनों देश चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में चल रहे सहयोग के लिए संस्थागत ढांचा स्थापित करेंगे। इससे पहले, ईसी ने ब्राजील, चिली और मैक्सिको के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

भ्रष्टाचार मामले में तीन अफसर बर्खास्त, 6 की पेंशन रोकी

भ्रष्टाचार के मामलों में ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को नौ दागी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने के बाद सरकार ने तीन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया, जबकि छह अन्य की पेंशन स्थायी रूप से रोक दी। उन्होंने कहा, राज्य सरकार 2019 से अब तक भ्रष्टाचार के लिए 197 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

जेपी एसोसिएट्स 4,044 करोड़ रुपये का कर्ज लौटाने में चूकी

संकट में फंसी जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने मूल और ब्याज राशि समेत 4,044 करोड़ रुपये के कर्ज को लौटाने में विफल हो गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, 1,660 करोड़ रुपये की मूल राशि और 2,384 करोड़ रुपये के ब्याज को 30 जून तक लौटाना था, जो वह नहीं लौटा पाई। यह सभी कर्ज बैंकों के हैं।

हाईकोर्ट ने 10 छात्रों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कलबुर्गी स्थित एक नर्सिंग कॉलेज को दस विद्यार्थियों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है, जिनका उसने धोखाधड़ी से नामांकन कराया था। मदर मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद छात्रों को वहां प्रवेश दिया गया और पंजीकरण पुस्तिका और उपस्थिति रजिस्टर में उनके नाम दर्ज कराया गया। हालांकि, कॉलेज ने दावा किया था कि तकनीकी खराबी के कारण वह इन छात्रों का विवरण विश्वविद्यालय को अपलोड नहीं कर सका। 

सिप्ला ने अमेरिका से वापस मंगाए इन्हेलेशन एयरोसोल

दवा निर्माता सिप्ला लिमिटेड ने कंटेनर में खराबी के कारण अमेरिकी बाजार से एल्ब्युटेरोल सल्फेट इन्हेलेशन एयरोसोल के छह बैचों को वापस मांगा लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने स्वेच्छा से यह कदम उठाया है। कंपनी ने एकल इन्हेलर (बैच संख्या – आईबी20056) के इन्हेलर वॉल्व में रिसाव की शिकायतों के बाद अमेरिकी बाजार से इन्हें वापस मंगाने का फैसला किया है।

जैक मा की कंपनी पर लगाया 98.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना

चीन की मशहूर ईकॉमर्स बेवसाइट अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना की कीमत अब तक चुकानी पड़ रही है। शुक्रवार को चीन के बैंक ऑफ चाइना ने जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप पर कॉरपोरेट गवर्नेंस व उपभोक्ता कानूनों के उल्लंघन के मामले में 98.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। जुर्माने पर प्रतिक्रिया देते हुए एंट ग्रुप की तरफ से कहा गया कि गंभीरता और ईमानदारी से जुर्माने की शर्तों का पालन किया जाएगा और अपने अनुपालन प्रशासन को और बेहतर बनाना जारी रखेंगे।

5.3 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी में कई भारतीय मूल के शामिल

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में कोरोना महामारी से जुड़ी राहत योजना में 5.3 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में 14 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया है। इन्हें 16 अभियोग में आरोपित किया गया है। अगर इन्हें दोषी पाया जाता है तो 30 वर्ष से अधिक की कैद की सजा हो सकती है। इन सभी 14 लोगों ने पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम से करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की साजिश रची। इस धनराशि से वैध व्यवसायों को अपने बिलों का भुगतान करने और अपने कर्मियों को बचाए रखने में मदद सकती थी।

भारतीय कारोबारी से मदद वाले बयान पर प्रचंड को मिला गठबंधन का साथ

प्रधानमंत्री बनने में भारतीय कारोबारी से मदद मिलने के बयान विपक्ष के तीखे हमले का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को गठबंधन के साझेदार दलों के साथ से राहत मिली है। बीते रविवार को भारतीय मूल के कारोबारी सरदार प्रीतम सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन के दौरान प्रचंड ने कहा था कि प्रीतिम सिंह ने प्रधानमंत्री बनने में उनकी मदद के लिए दिल्ली तक प्रयास किए थे। उनके इस बयान को नेपाल की स्वतंत्रता और गरिमा के खिलाफ बताते हुए विपक्षी दल प्रचंड पर हमलावर हैं। इस मुद्दे पर पिछले चार-पांच दिन से नेपाली संसद में भी हंगामा हो रहा है। इसे देखते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं ने बृहस्पतिवार को बैठक की, जिसमें तय हुआ कि प्रचंड विपक्ष की मांग पर इस्तीफा देने के बजाय संसद में जवाब देंगे। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-यूनिफाइड सोशलिस्ट के नेता राजेंद्र पांडे ने कहा, गठबंधन मजबूती से प्रचंड के साथ खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button