National Hockey Championship:पंजाब और हरियाणा के बीच होगा फाइनल मैच, तमिलनाडु-कर्नाटक की उम्मीदें टूटीं – National Hockey Championship Final Match To Be Held Between Punjab And Haryana
राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से पंजाब ने राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में कर्नाटक को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हरमनप्रीत ने 39वें और 44वें मिनट में दो गोल किए। मिडफील्डर शमशेर सिंह ने चौथे ही मिनट में पंजाब के लिए पहला गोल किया था। इसके अलावा अन्य गोल सुखजीत सिंह (13वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (45वां मिनट) ने किए। कर्नाटक का एकमात्र गोल बी अब्राहन सुदेव (18वां मिनट) ने किया।
पंजाब की फाइनल में टक्कर हरियाणा से होगी जिसने मेजबान तमिलनाडु को शूटआउट में 4-2 से हराया। निर्धारित 60 मिनट के समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। हरियाणा के लिए अभिषेक ने 41वें मिनट और तमिलनाडु के लिए बी पी सोमन्ना ने गोल किया था। शूटआउट में हरियाणा के लिए संजय, रजंत, अभिषेक और जोगिंदर सिंह ने गोल किए जबकि गोलकीपर पवन ने अच्छे बचाव किए।