National Games:तलवारबाजी में भवानी ने फिर जीता स्वर्ण, सौमेया को 15-5 से हराया – National Games: Bhavani Again Won Gold In Fencing, Defeated Soumiya 15-5
भवानी देवी
– फोटो : twitter@KirenRijiju
विस्तार
ओलंपियन तलवारबाज सीए भवानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों में अपने खिताब का बचाव किया। तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहीं भवानी देवी ने महिलाओं की साबरे स्पर्धा में केरल की एस सौमेया को 15-5 से हराया। इससे पहले भवानी ने 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हिमाचल प्रदेश की शिखा बलौरिया और पंजाब की जगमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। बाबू ने दिलाया गोवा को पहला पदक : बाबू गांवकर ने मॉर्डन पेंटाथलान में मेजबान गोवा को पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
हरियाणा के अजय और रवि ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। उसके बाद बाबू ने सीता गोसावी के साथ मिश्रित रिले में रजत पदक दिलाया। हरियाणा की अंजू और रवि की जोड़ी ने स्वर्ण जबकि महाराष्ट्र की शाहजी और योगिनी सालुंके ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में हरियाणा की उज्जला ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की योगिनी ने रजत और मध्यप्रदेश की नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता।
जिमनास्टिक में हरियाणा के योगेश्वर को गोल्ड
जिमनास्टिक की ऑलराउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा के योगेश्व ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ वर्मा ने रजत और सर्विसेज के गौरव कुमार ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में ओडिशा की प्रणति नायक ने स्वर्ण पदक जीता।