Sports

National Championships:रैपिड फायर पिस्टल में राजस्थान के अभिनव ने जीता स्वर्ण, यूपी के अंकुर को मिला रजत – National Championships Rajasthan Abhinav Won Gold In Rapid Fire Pistol Up Ankur Got Silver

National Championships Rajasthan Abhinav won gold in rapid fire pistol UP Ankur got silver

अभिनव चौधरी (बाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान के अभिनव चौधरी ने रविवार को भोपाल में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का खिताब जीता। अभिनव ने एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में फाइनल में 30 अंक के साथ उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल को पछाड़ा जिन्होंने 26 अंक जुटाए। दिल्ली के अर्पित गोयल 21 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अभिनव ने इससे पहले क्वालिफिकेशन में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी।

जूनियर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में विजयवीर सिद्धू ने फाइनल में 28 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले हरियाणा के अनीष भानवाला ने 25 अंक के साथ रजत पदक जीता। पंजाब ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीता। राजकंवर सिंह संधू ने 20 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अनीष (578) ने हालांकि समीर (578) और आदर्श सिंह (571) के साथ मिलकर कुल 1727 अंक के साथ पुरुष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। विजयवीर, उनके जुड़वां भाई उदयवीर और राजकंवर ने जूनियर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button