Sports

National Boxing Championship:थापा, संजीत, पंघाल फाइनल में, विक्की-हरिवंश का सफर खत्म – National Boxing Championship: Thapa, Sanjeet, Panghal In Final, Vicky-harivansh’s Journey Ends

National Boxing Championship: Thapa, Sanjeet, Panghal in final, Vicky-Harivansh's journey ends

शिव थापा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) और 2021 एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा) को राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ज्यादा चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। छह बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले थापा ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी को 5-0 से शिकस्त दी। खिताबी मुकाबले में असम के इस मुक्केबाज के सामने एसएससीबी (सेना खेल संवर्धन बोर्ड) की वंशज की चुनौती होगी। 

एसएससीबी के मुक्केबाज संजीत को हालांकि सेमीफाइनल में एआईपी के विक्की से अच्छी चुनौती मिली लेकिन यह इस खिलाड़ी को रोकने के लिए काफी नहीं था। वह फाइनल में हरियाणा के नवीन कुमार से भिड़ेंगे। एसएससीबी के दबदबे वाले दिन विश्व चैंपियनशिप (2019) के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने भी आरएसपीबी ( रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) के अंकित को 5-2 से शिकस्त दी। 

स्वर्ण पदक के लिए पंघाल को चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया की चुनौती से पार पाना होगा। थापा, संजीत, पंघाल के साथ एसएससीबी के 12 पहलवानों ने फाइनल में जगह बनाई। इसमें बरुण सिंह (48 किग्रा), पवन (54 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), आकाश (60 किग्रा), वंशज (63.5 किग्रा), रजत (67 किग्रा), आकाश (71 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), लक्ष्य (80 किग्रा) और जुगनू (86 किग्रा) शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button