National Boxing Championship:थापा, संजीत और पंघाल ने जीते स्वर्ण; सचिन लक्ष्य ने भी जीते खिताब – National Boxing Championship: Thapa, Sanjeet And Panghal Won Gold; Sachin Lakshya Also Won Titles
राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में नहीं चुने गए विश्व चैंपियनशिप (2019) के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर अपना दबदबा फिर बनाया है। उन्होंने चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया को 5-0 से हराया। पंघाल की निगाह अब फरवरी में पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले क्वालिफायर्स पर लगी हैं। इसके लिए उनकी दीपक भोरिया से होड़ होगी। इस साल विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दीपक ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से छूट दी गई थी।
छह बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) ने वंशज को सर्वसम्मत फैसले से हराया। इसके अलावा सचिन सिवाच (57 भारवर्ग), लक्ष्य चाहर (80 भारवर्ग), 2021 एशियाई चैंपियन संजीत (92 किग्रा) ने भी खिताब जीते। सचिन सिवाच ने आरएसपीबी के सचिन को 5-0, चाहर ने हर्ष चौधरी और संजीत ने नवीन कुमार को पराजित किया। हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर अहलावत (प्लस 92) को पंजाब के जयपाल सिंह के हाथों हारकर निराशा का सामना करना पड़ा। जयपाल ने तीसरे दौर में नॉकआउट किया। 75 भारवर्ग के फाइनल में दीपक ने इशमीत को मात दी। साठ किलो भारवर्ग में वरिंदर सिंह ने आकाश को हराया।