Naga Chaitanya Samantha:नागा चैतन्य ने साझा की सामंथा से जुड़ी खास तस्वीर, फैंस के बीच पैचअप की अटकलें तेज – Naga Chaitanya Samantha Ruth Prabhu Posts Picture Of Actress Pet Netizens Want Them To Patch Up See Viral Post
सामंथा रुथ प्रभु-नागा चैतन्य
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
किसी जमाने में साउथ सिनेमा के पसंदीदा कपल्स में से एक रहे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया था। किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था कि साल 2021 में दोनों ने अपनी राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर ली थीं। हालांकि, इन सभी बातों को अब दो साल बीत चुके हैं और दोनों ही स्टार्स अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। जहां सामंथा इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं, वहीं नागा चैतन्य के अफेयर की चर्चा शोभिता धुलिपाला संग हो रही है। हालांकि, हाल ही में अभिनेता ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिससे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि सामंथा और नागा चैतन्य के बीच सब ठीक होने लगा है।
सामंथा और नागा चैतन्य के बीच सबकुछ हो गया ठीक?
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य 2021 में अलग हो गए थे। लेकिन हाल ही में, अभिनेता ने सामंथा के पालतू कुत्ते हैश के साथ एक तस्वीर साझा की। यह वह कुत्ता है, जिसको सामंथा और नागा चैतन्य साथ में घर लाए थे। हालांकि, अलग होने के बाद हैश को ज्यादातर अभिनेत्री के साथ देखा गया था। सोशल मीडिया नागा चैतन्य द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर से अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।
पैचअप की अटकलें तेज
नागा चैतन्य ने इंस्टाग्राम पर हैश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कुत्ते को अभिनेता की कार में बैठकर खूबसूरत नजारे का आनंद लेते देखा जा सकता है। अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वाइब’। अभिनेता की पोस्ट से नेटिजन्स चौंक गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या उनके और सामंथा रुथ प्रभु के बीच सुलह हो गई है। इसके साथ ही फैंस दोनों से सुलह करने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज सामंथा के साथ पैचअप कर लें, आप लोग एक साथ सबसे अच्छे हैं।’ वहीं दूसरे ने सवाल किया और लिखा, ‘क्या आपके और सामंथा के बीच समझौता हो गया है?’
View this post on Instagram
सिंगल हैं नागा चैतन्य?
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य 2021 में अलग हो गए थे। अभिनेताओं ने अपने प्रशंसकों को इस खबर की पुष्टि करते हुए एक संयुक्त बयान साझा किया था। इस साल की शुरुआत में, नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तलाक एक साल पहले हुआ था और वे अब एक साल से कानूनी तौर पर सिंगल हैं। हालांकि, उनके फैंस उनके तलाक से बहुत दुखी थे और अब भी उनके एक साथ वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं।