टेलीविजन की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर जल्द ही नागिन फ्रेंचाइजी की अगली किस्त ‘नागिन 7’ लेकर आ रही हैं। बीते दिन इसका एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें शेषनागिन की एक झलक देखने को मिली। हालांकि, इसमें एक्ट्रेस के चेहरे को रिवील नहीं किया गया। वहीं, इस प्रोमो के सामने आने के बाद से ही फैंस नई नागिन को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इसके लिए अब तक प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर आहलूवालिया का नाम सामने आ चुका है। हालांकि, अब इन तीनों ही हसीनाओं को पछाड़ इस बॉलीवुड हसीना के नागिन बनने की खबरें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन 7’ में लीड रोल में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड हसीना डेजी शाह नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार, डेजी ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग पूरी की है, और रियलिटी शो के साथ टीवी नॉन-फिक्शन स्पेस में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबरें हैं कि डेजी शाह टीवी फिक्शन की शुरुआत करने के लिए ‘नागिन 7’ के मेकर्स से बात कर रही हैं।
‘नागिन 7’ के हालिया रिलीज हुए प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश शो को अलविदा कहती नजर आईं। एक्ट्रेस को कहते सुना गया कि अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्माण में नई शिव नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्यदृष्टि, दिव्यशक्ति, शिवनागिन। वहीं, प्रोमों में नागिन का आउटफिट पहने हुए एक औरत शिवलिंग की और बढ़ती नजर आई, लेकिन उसके चेहरे को रिवील नहीं किया गया। प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस नई नागिन का नाम जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं