अभिनेत्री डेजी शाह की बड़े पर्दे पर वापसी पांच साल के हिंदी फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ के जरिए होने जा रही है। पिछली बार वह सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आई थीं, जो साल 2018 के रिलीज हुई थी। डेजी शाह की फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ का ट्रेलर कल मुंबई में लांच हुआ। इस फिल्म में डेजी शाह नवोदित अभिनेता रोहित राज के साथ नजर आएंगी।
फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी टैटू से जुड़ी हुई है। टैटू के पीछे क्या रहस्य है? इसी के इर्द -गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कोविड के दौरान हुई थी। अभिनेत्री डेजी शाह कहती हैं, ‘कोविड के दौरान फिल्म की शूटिंग करना बहुत ही चैलेंजिंग था। सेट पर डर का हमेशा माहौल बना रहता था कि अगर शूटिंग के दौरान किसी को कुछ हो गया तो शूटिंग रुक सकती है, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने पूरी यूनिट को बहुत ही सही तरीके से संभालकर रखा।’
Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के केरल-तमिलनाडु राइट्स बिके, सौदे की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
बता दें कि फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ में अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल की गेस्ट अपीयरेंस है। कलाइरसी साथप्पन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण कशिश खान, अनुश्री शाह और गजीनाथ जयकुमार ने किया है। यह फिल्म 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Bollywood: सनी देओल से पहले इन सीनियर स्टार्स ने मारी थी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, कई बड़े नाम हैं शामिल