Top News

Muslims:भारत और पाकिस्तान में कहां कैसे हैं मुसलमान? बंटवारे के बाद दोनों देशों में किस तरह बदले इनके हालात – Muslims In India And Pakistan Know How Their Condition Changed In Both The Countries After Partition

muslims in india and pakistan know how their condition changed in both the countries after partition

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान चर्चा में है। निर्मला ने इसमें एक सवाल के जवाब में भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर करारा जवाब दिया है। वह सोमवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में पीटरसन इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में सवालों का जवाब दे रहीं थीं। 

PIIE के प्रेसिडेंट ने निर्मला सीतारमण से पूछा कि पश्चिमी मीडिया में खबरें हैं कि विपक्षी सांसद अपनी सदस्यता खो रहे हैं और भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इस पर सीतारमण ने कहा, ‘दुनिया में मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारत में रहती है और उनकी आबादी लगातार बढ़ रही है। पश्चिमी मीडिया लिख रहा है कि राज्य की वजह से मुस्लिमों का रहना कठिन हो गया है। अगर ऐसी बात है तो मैं पूछना चाहूंगी कि अगर ऐसा हो रहा होता तो जितने मुस्लिम 1947 में थे, उसके बाद उनकी आबादी इतनी बढ़ती?’

निर्मला ने आगे पाकिस्तान का भी जिक्र किया। कहा कि, ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत ठीक नहीं है। वहां अल्पसंख्यकों की आबादी में गिरावट आई है। मुहाजिर, शिया और हर वो वर्ग जिसने मुख्यधारा को नहीं अपनाया, उनके खिलाफ वहां हिंसा हो रही है। वहीं, आप भारत में देखेंगे कि मुस्लिम अपना व्यापार कर रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा मिल रही है, सरकार उन्हें फैलोशिप दे रही है।’ 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button