Mumbai News:मुंबई के बांद्रा तट पर समुद्र में डूबी महिला, अलर्ट के बाद जुहू बीच पर्यटकों के लिए बंद – Woman Drowns In Sea At Bandra Juhu Beach Shut For Visitors Mumbai Latest News In Hindi
जुहू बीच (फाइल फोटो)
– फोटो : Pixabay
विस्तार
मुंबई के बांद्रा तट पर रविवार को एक महिला समुद्र में डूब गई है। महिला की पहचान ज्योति सोनार के रूप में हुई है। फायर ब्रिगेड ने पुलिस और बीएमसी के कर्मियों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि 27 वर्षीय ज्योति सोनार नाम की महिला मुंबई के बांद्रा में समुद्र में डूब गई। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
इस बीच, उच्च ज्वार की आशंका के मद्देनजर मुंबई में जुहू समुद्र तट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और अगले दो-तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।