Top News

Mumbai:समुद्र पर बना देश का सबसे बड़ा पुल, वाहनों को गिरने से बचाएगी नई तकनीक से तैयार सुरक्षा दीवार – India Largest Bridge Built On The Sea In Mumbai, New Technology Security Wall Protect Vehicles From Falling

India Largest bridge built on the sea in Mumbai, new technology security wall protect vehicles from falling

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) परियोजना का ढांचा तैयार है। परियोजना के तहत समुद्र की लहरों को चीर कर देश का सबसे बड़ा पुल बनाया गया है। यह प्रोजेक्ट 600 इंजीनियरों की मेधा का कमाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2018 में मुंबई के शिवड़ी से न्हावासेवा के बीच 22 किलोमीटर लंबे इस पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी। छह लेन के पुल के निर्माण में 17,843 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अधिकारी इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताते हैं। एमएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमटीएचएल प्रोजेक्ट में 7500 श्रमिकों और करीब 600 इंजीनियर प्रतिदिन काम कर रहे हैं। वहीं, 5 देशों के इंजीनियरों ने भी इसमें अपना योगदान दिया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button