Mumbai:मुंबई पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउट, वांटेड समेत 30 अपराधियों को दबोचा – Mumbai Police Arrested 30 Absconding And Wanted Criminals In Various Crimes
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
मुंबई पुलिस ने बुधवार को ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंगलवार रात 11 बजे के बाद शुरू हुए ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह ऑपरेशन बुधवार सुबह 5 बजे खत्म हुआ। 130 स्थानों पर कांबिंग अभियान चलाया गया और विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान मुंबई पुलिस के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर थे। उन्होंने कहा, ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 930 अभियुक्तों की जांच की, जो मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड में वांछित और फरार थे। कम से कम 81 गैर-जमानती वारंट निष्पादित किए गए और 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।