Mumbai:मुंबई के घाटकोपर में भारी बारिश के चलते गिरी इमारत, चार लोग सुरक्षित निकाले गए, दो फंसे – Maharashtra Mumbai Building Collapse Due To Heavy Rain Two Person Trapped Ghatkoper Area
मुंबई में गिरी इमारत
– फोटो : ANI
विस्तार
मुंबई में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में छह लोग दब गए, जिनमें से चार को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन दो लोग अभी भी मलबे में फंसे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इमारत के पहले तल पर दो लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बचाने के लिए राहत कार्य चल रहा है।
लोगों को बचाने में जुटीं एनडीआरएफ की टीमें
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सारंग कुर्वे ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए ट्रेसिंग कैमरों की मदद ली जा रही है। जैसे ही पीड़ितों का पता चल जाएगा, उन्हें मलबे से निकालने के लिए ड्रीलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इमारत का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से ढह गया, जिसकी वजह से पूरी इमारत ही गिर गई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि घाटकोपर पूर्वी की राजावाड़ी कालोनी में इमारत का एक हिस्सा ढहा है। चार लोगों को बचा लिया गया है और दो लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।
#UPDATE | 2 people are stranded on the first floor. Rescue operation is underway by 3 NDRF teams. pic.twitter.com/R1gU0nY6Vk