Top News

Mumbai:दो चीनी नागरिकों सहित चार लोगों के खिलाफ मुंबई में एफआईआर, व्यापारी को चीन में बनाया था बंधक – Fir Against Four People Including Two Chinese Nationals In Mumbai Maharashtra Latest News In Hindi

FIR against four people including two Chinese nationals in Mumbai Maharashtra latest News in hindi

मुंबई पुलिस (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुंबई पुलिस ने चीनी नागरिकों सहित चार लोगों के खिलाफ पैसे ऐंठने और बंधक बनाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के व्यापारी को चीन के एक होटल में बंधक बना लिया गया था। व्यापारी से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई थी। व्यापारी की शिकायत पर दो नागरिकों सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि व्यापारी मुंबई के कालबा देवी इलाके का रहने वाला है। वह नकली आभूषणों का काम करता है। उसने मामले में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ 17 मार्च को चीन के यिवू शहर गया था। इस दौरान वहां उसके पास तीन लोग आए और उन्होंने मुंबई में व्यापारी की दुकान में ही काम करने वाले एक युवक की फोटो दिखाई। तीनों ने व्यापारी से कहा कि इस युवक ने 26 लाख रुपये लिए हैं और जबतक आप यह पैसा नहीं चुकाते, तब तक आपको वापस मुंबई नहीं जाने देंगे। व्यापारी ने आगे बताया कि मैंने अपने कर्मचारी को चीन बुलाया, पैसे वापस करने के लिए भी कहा। इसके बावजूद भी उन्होंने मुझे होटल के एक कमरे में बंधक बना लिया। हालांकि, एक दिन मौका पाकर व्यापारी वहां से भाग निकला। 

पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चूंकि, इसकी योजना मुंबई में बनाई गई, इसलिए एलटी रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button