Mumbai:देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, भोजपुरी अभिनेत्री गिरफ्तार; पुलिस ने तीन मॉडलों को छुड़ाया – Bhojpuri Actress Arrested For Allegedly Pushing Girls Into Prostitution Mumbai Police Busted Racket
मुंबई पुलिस (फाइल)
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को गोरेगांव क्षेत्र के एक आलीशान होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री की गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से तीन मॉडलों को छुड़ाने का दावा किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को शाम को होटल के कमरे में छापा मारा। उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री एजेंट के रूप में काम कर रही थी और मॉडलों को देह व्यापार में धकेलती थी। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी की गई अभिनेत्री भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओटीटी शो और सॉन्ग एल्बम में दिखाई दे चुकी है।