Mumbai:कस्टम विभाग ने जब्त की 13 करोड़ की कोकीन, विदेशी नागरिक गिरफ्तार – Mumbai Airport Customs Seized 13 Crore Cocaine From Foreign National
कस्टम ने जब्त की करोड़ों की कोकीन
– फोटो : demo
विस्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.3 किलो कोकीन जब्त की है। इस कोकीन की अनुमानित कीमत 12.98 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोकीन को एक बैग में छिपाकर लाया जा रहा था। गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने इसी साल जनवरी में भी 28 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी।
उस दौरान भी आरोपी एक बैग में छिपाकर कोकीन की तस्करी कर रहे थे। वह कोकीन अदीस अबाबा से भारत लाई गई थी। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था। आरोपी व्यक्ति नैनीताल का निवासी था और उसे किसी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कोकीन भारत लाने के लिए तैयार किया था।
#WATCH | Mumbai Airport Customs on July 1 seized around 1.3 Kg of Cocaine valued at Rs 12.98 cr from a foreign national. The contraband was concealed in a false cavity of a duffle bag. The passenger was arrested and further investigation is ongoing: Customs