Top News

Mumbai:कस्टम विभाग ने जब्त की 13 करोड़ की कोकीन, विदेशी नागरिक गिरफ्तार – Mumbai Airport Customs Seized 13 Crore Cocaine From Foreign National

mumbai airport customs seized 13 crore cocaine from foreign national

कस्टम ने जब्त की करोड़ों की कोकीन
– फोटो : demo

विस्तार


मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.3 किलो कोकीन जब्त की है। इस कोकीन की अनुमानित कीमत 12.98 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोकीन को एक बैग में छिपाकर लाया जा रहा था। गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग ने इसी साल जनवरी में भी 28 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की थी। 

उस दौरान भी आरोपी एक बैग में छिपाकर कोकीन की तस्करी कर  रहे थे। वह कोकीन अदीस अबाबा से भारत लाई गई थी। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया था। आरोपी व्यक्ति नैनीताल का निवासी था और उसे किसी महिला ने सोशल मीडिया के जरिए कोकीन भारत लाने के लिए तैयार किया था।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button