Top News

Mukul Roy:बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी मुकुल रॉय के लापता होने की शिकायत, टीएमसी नेता बोले- मैं दिल्ली में – Mukul Roy: Son Lodged Police Complaint About Mukul Roy’s Missing, Tmc Leader Said – I Am In Delhi

Mukul Roy: Son lodged police complaint about Mukul Roy's missing, TMC leader said - I am in Delhi

Mukul Roy
– फोटो : Social Media

विस्तार

टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार देर शाम से ही लापता थे। उनके परिवार वालों ने उनके लापता होने का दावा किया था, लेकिन मुकुल रॉय ने खुद बताया कि वह अपने निजी काम से दिल्ली आए थे। 

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनका दिल्ली पहुंचना कोई खास एजेंडा नहीं था। रॉय ने कहा- “मैं कई सालों से सांसद हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले मैं नियमित रूप से दिल्ली आता था।”

हालांकि, रॉय ने अपनी यात्रा के एजेंडे पर अभी तक चुप्पी बनाए हुए हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में उनके राजनीतिक कदम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। पूर्व रेलवे मंत्री मुकुल रॉय के बेटे सुभ्राग्शु राय ने अपने पिता के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। सुभ्राग्शु राय ने कहा- “पिता से सोमवार शाम से ही कोई संपर्क नहीं हो पाया है और वो तब से ही लापता है।”



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button