Mukul Roy:टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने फिर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की, कहा- शाह और नड्डा से मिलूंगा – Tmc Leader Mukul Roy Says He Will Join Bjp Would Like To Meet Amit Shah Jp Nadda West Bengal News In Hindi
मुकुल रॉय
– फोटो : ANI
विस्तार
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मुकुल रॉय ने फिर से भाजपा में जाने की घोषणा की है। उन्होंने दिल्ली में मीडिया से कहा कि वह यहां गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया कि उनका पता नहीं चल रहा। रॉय ने कहा, मैं अपनी मर्जी से दिल्ली आया हूं। भाजपा ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। मुकुल रॉय ने कहा, मैं अब भी भाजपा विधायक हूं और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हूं।
मुकुल रॉय का फिर से भाजपा में शामिल होने का फैसला तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव से पहले रॉय बंगाल में भाजपा के बड़े नेताओं में थे और विधायक भी बने थे। लेकिन पार्टी के सत्ता में न आ पाने के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गए थे।
सोमवार को रॉय के बेटे सुभ्रांशु ने उनके लापता होने बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रॉय रात की उड़ान से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने अपने पिता की मानसिक हालत ठीक न होने की भी बात कही थी और भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह उनके बीमार पिता को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। सुभ्रांशु ने दावा किया कि रॉय की पिछले महीने ब्रेन सर्जरी हुई है और वह परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों को पहचान पाने भी असमर्थ थे। इस बारे में रॉय ने कहा, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। अभी तक मैं पूरी तरह से राजनीति नहीं कर सका लेकिन अब मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और राजनीति करूंगा। उन्होंने अपने बेटे को भी परिवार की खातिर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा।