Entertainment

Mukesh Khanna:’आदिपुरुष’ में ‘रावण’ का हास्य किरदार देख सैफ अली खान पर भड़के मुकेश खन्ना, जमकर लगाई लताड़ – Mukesh Khanna Slams Saif Ali Khan On Old Comment Making Ravan Humorous Says Who Are You To Change Epic Roles

अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान अभिनीत और ओम राउत के निर्देशन वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपने विचार साझा किए। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने संवादों को लेकर विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की टीम पर मुकेश ने रामायण के चरित्र के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इससे पहले मुकेश ने ‘हनुमान’ के डायलॉग की आलोचना की थी। अब उन्होंने ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान को फटकार लगाई है।



मुकेश ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की। उन्हें कहा कि फिल्म में सभी चरित्र गलत हैं। उन्होंने महाकाव्य ‘रामायण’ के चरित्रों को गलत तरीके से दर्शाने की कड़ी आलोचना की और कहा कि मेकर्स ने न केवल रामायण के चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया, बल्कि उनकी वेशभूषा के मामले में भी अपराध किया। मुकेश ने याद किया कि कैसे सैफ ने एक पुराने साक्षात्कार में रावण की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह चरित्र को थोड़ा हास्य बना देंगे। इस पर मुकेश ने सैफ की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि रावण एक हास्य चरित्र नहीं था। साथ ही उन्होंने सैफ से पूछा कि आप हमारे महाकाव्य पात्रों के चरित्र चित्रण को बदलने वाले कौन होते हैं।

Adipurush: ‘राघव की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी’, आदिपुरुष में अपने किरदार को लेकर बोलें प्रभास




‘आदिपुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास ने राघव का रोल निभाया है, जबकि कृति सेनन जानकी के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मण का रोल निभाया है। हनुमान का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है। विवादों के बाद निर्माताओं ने फिल्म के संवाद बदलने का निर्णय लिया है।

‘आदिपुरुष’ पर हाहाकार, फिर भी दुनियाभर में गूंजा ‘जय श्री राम’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button