Sports

Mudit Dani:मुदित अमेरिकी नेशनल कॉलेजिएट के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने, यह उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय – Mudit Dani Became The American National Collegiate Player Of The Year, The First Indian To Achieve This Feat

Mudit Dani became the American National Collegiate Player of the Year, the first Indian to achieve this feat

मुदित दानी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुंबई के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी को अमेरिका के नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनसीटीटीए) के वर्ष का खिलाड़ी चुना गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। जूनियर वर्ग में विश्व नंबर छह की वरीयता रख चुके 24 वर्षीय मुदित के कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव कमलेश मेहता हैं। उन्हें यह पुरस्कार 2022-23 में उनके सानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

भारत का प्रतिनिधत्व करना संतोषजनक

मुदित ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि एनसीटीटीए वर्ष का पुरुष खिलाड़ी बनना अविश्वसनीय है। यह पुरस्कार हासिल करने वाला पहला भारतीय बनना और भी हर्ष का विषय है। मुदित कहते हैं कि किसी भी स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व करना उनके लिए हमेशा संतोषजनक होता है।

दो स्वर्ण अपने विश्वविद्याल को दिलाए

एनसीटीटीए अमेरिकी टेबल टेनिस का सदस्य है और यह पुरस्कार सत्र केअंत में अमेरिका और कनाडा के विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है। मुदित ने हाल ही में न्यूयार्क विश्वविद्याल के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से अपनी मास्टर्स पूरी की है। उन्होंने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार खिताब जिताने की राह में दो स्वर्ण पदक जीते। मुदित का 2022-23 में प्रदर्शन 11-0 रहा। आठ वर्ष की उम्र में टेबल टेनिस शुरू करने वाले मुदित अल सल्वाडोर में अंतरराष्ट्रीय कैडेट टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button