Entertainment

Mrunal Thakur:पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करने के लिए मृणाल ने बेले खूब पापड़, बोलीं- खुशी है कि मेहनत सफल हुई – Gumraah: Mrunal Thakur Talks About Her Role In Movie Says Playing A Tough Cop Was A New Experience

Gumraah: Mrunal Thakur talks about her role in movie says Playing a tough cop was a new experience

मृणाल ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म ‘गुमराह’ रिलीज हो चुकी है। सात अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त है, मगर फिल्म में अपने किरदार के लिए मृणाल ठाकुर खूब तारीफें लूट रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने इस किरदार और इसके लिए की गईं तैयारियों पर बात करती नजर आईं।

दर्शकों को पसंद आया एक्ट्रेस का रोल

मृणाल ठाकुर का कहना है, ‘पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करना मेरे लिए एक नई तरह का अनुभव था। इस किरदार में ढलने के लिए मैंने खूब मेहनत की और यह मेहनत सफल भी हुई है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा रोल पसंद आ रहा है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी हूं।’

Archana Gautam: एमसी स्टैन को अर्चना गौतम ने बताया डबल स्टैंडर्ड, बोलीं- उसने अब्दू का इस्तेमाल किया

बोलीं- खुशी है कि मेहनत रंग लाई

फिल्म में अपने किरदार को लेकर मृणाल ने कहा, ‘यह रोल मुश्किल जरूर था, लेकिन साथ ही काफी रोमांचक भी था। मुझे जोखिम लेना और लीक से हटकर रोल करना हमेशा से पसंद रहा है। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई है।’

Salman Khan: फैंस की डिमांड पर इवेंट के दौरान शर्टलेस हुए सलमान खान, यूजर्स बोले- सिक्स पैक किधर हैं?

इस फिल्म की रीमेक है ‘गुमराह’

एक्ट्रेस का कहना है. ‘जब फिल्म में अपने रोल पर मिले कॉम्पलिमेंट्स सुनती हूं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। एक परफॉर्मर के रूप में यह फीलिंग काफी खास है। मैं शुक्रगुजार हूं कि इस तरह का किरदार अदा करने का मौका मिला।’ बता दें कि फिल्म ‘गुमराह’ 2019 में आई फिल्म ‘थडम’ की रीमेक है।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म फरहाद सामजी की, सलमान खान को ट्रेलर लॉन्च पर याद आए भंसाली और बड़जात्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button