Entertainment

Mrunal Thakur:’नानी 30′ से सामने आया मृणाल का फर्स्ट लुक, पारंपरिक साड़ी में अभिनेत्री ने जीता फैंस का दिल – Mrunal Thakur Shares Her Captivating First Look From Highly Anticipated Telugu Film Nani 30 Starring Nani

Mrunal Thakur shares her captivating first look from highly anticipated Telugu film Nani 30 starring Nani

मृणाल ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय के दम पर न केवल बॉलीवुड में बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी जगह बना ली है। दुलकर सलमान स्टारर फिल्म ‘सीता रामम’ से लोगों का दिल जीतने के बाद अभिनेत्री एक के बाद एक फिल्में साइन कर रही हैं। जहां अभी मृणाल ने हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म साइन की है, वहीं अब अभिनेत्री ने अपनी बहुप्रतीक्षित तेलुगू फिल्म ‘नानी 30’ से अपना फर्स्ट लुक साझा किया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

‘नानी 30’ से मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक

मृणाल ठाकुर ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म ‘नानी 30’ से अपने फर्स्ट लुक फोटोज साझा कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अपने असाधारण अभिनय के लिए मशहूर मृणाल ठाकुर ने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में सुपरस्टार नानी के साथ मिलकर काम किया है। ऐसे में फिल्म को लेकर प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों के बीच काफी उत्साह हैं। सामने आए पहले लुक में, मृणाल ठाकुर पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। 

साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं मृणाल

मृणाल द्वारा साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री पारंपरिक पर्पल कलर की साड़ी में शांत समुद्र तट पर अपने खिलखिलाती हंसी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। मृणाल के फर्स्ट लुक ने फैंस के दिलों में ‘नानी 30’ के लिए और उत्सुकता भर दी है। सभी नानी और मृणाल की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ‘नानी 30’ से मृणाल ठाकुर की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस अभिनेत्री के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।  

इन फिल्मों में नजर आएंगी मृणाल

वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर को आखिरी बार फिल्म ‘गुमराह’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था। इसके साथ ही इन दिनों अभिनेत्री ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में काम करती नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ अंगद बेदी और नीना गुप्ता जैसे कलाकार हैं। इसके बाद मृणाल ‘नानी 30’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह जल्द ही ‘एसवीसी 54’ में विजय दवेरकोंडा के साथ काम करती दिखाई देंगी।

Jawan Teaser Exclusive: पहली बार पर्दे पर गंजे दिखेंगे शाहरुख खान, ‘जवान’ के टीजर का फ्रेम दर फ्रेम खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button