Mrs.undercover Review:जी5 में अटकीं नेटफ्लिक्स से गिरी राधिका आप्टे, मिसेज अंडरकवर में महिला सशक्तिकरण का झोल – Mrs Undercover Movie Review In Hindi By Pankaj Shukla Anushree Mehta Radhika Apte Sumeet Vyas Zee5 Kolkata
मिसेज अंडरकवर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
मिसेज अंडरकवर
कलाकार
राधिका आप्टे
,
सुमित व्यास
,
राजेश शर्मा
,
साहब चट्टोपाध्याय
,
लबोनी सरकार
,
विश्वजीत चक्रवर्ती
,
रोशनी भट्टाचार्य
और
अमन मेहरा आदि।
लेखक
अनुश्री मेहता
निर्देशक
अनुश्री मेहता
निर्माता
ईशान सक्सेना
,
सुनील शाह
,
रोहित कपूर
,
अबीर सेनगुप्ता
,
अनुश्री मेहता
और
वरुण बजाज आदि।
रिलीज
14 अप्रैल 2023
दो साल बाद मराठी मुलगी राधिका आप्टे को सिनेमा में कदम धरे 20 साल हो जाएंगे। नेटफ्लिक्स की वह चहेती अभिनेत्री रही हैं, लेकिन ओटीटी हो या सिनेमा यहां सब सलाम चढ़ते सूरज को ही करते हैं। राधिका आप्टे की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में ‘विक्रम वेधा’ (हिंदी) रिलीज हुई थी, उसमें काम भी उनका कुछ खास नहीं था। याद रह जाने वाला काम करने का मौका उनको ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों ‘रात अकेली है’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में भी मिला। लेकिन, ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। बाकी की दोनों ओटीटी फिल्मों में से एक फुस्स निकली तो दूसरी में लाइमलाइट बाकी सब लूट ले गए। राधिका आप्टे को एक दमदार फिल्म इन दिनों ऐसी चाहिए कि देखते ही दिल से वाह निकल उठे। माद्दा भी उनमें हैं अपने किरदारों से दर्शकों को चकित करने का लेकिन ऐसी कहानियां अब उनको मिल नहीं पा रही हैं। ‘मिसेज अंडरकवर’ देखते समय बार बार उनका ‘अहल्या’ का किरदार जेहन में घूमता रहता है, हो सकता है इसकी वजह कोलकाता की पृष्ठभूमि हो।