Entertainment

Movie Release In September:इन बड़ी फिल्मों से टकराएगा बॉलीवुड का ‘जवान’, हॉलीवुड की फिल्मों से होगी सीधी टक्कर – Shah Rukh Khan Jawan Clash With These Movies September The Nun 2 Sri The Great Indian Family The Expendables

अगस्त का महीना हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा दोनों के लिए बहुत ही अच्छा रहा है। इस महीने रिलीज फिल्मों में जहां निर्माता – निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है, वही अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। साउथ में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने भी बॉक्स ऑफिस का पारा हाइ रखा। अब  इस महीने सबकी निगाहें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर टिकी हुई है। महीने के पहले शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘इक्वलाइजर 3’ और ‘खुशी’ के बाद ‘जवान’ के साथ -साथ इस महीने और कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, आइए डालते हैं एक नजर..  

Bade Miyan Chote Miyan: ‘आदिपुरुष’ के ‘ब्रह्मा’ अब बने आतंकवादी, दुनिया को दहलाने की ये है पूरी तैयारी

 



जवान (7 सितंबर 2023 )

फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब हिंदी सिनेमा के बादशाह  शाहरुख  खान की फिल्म ‘जवान’ का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।  साउथ सिनेमा के जाने माने निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ देशभक्ति और बहादुरी की एक्शन से भरपूर फिल्म है।  इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि की मुख्य भूमिकाएं हैं।  इस फिल्म का साउथ में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।  


द नन 2 (7 सितंबर 2023 )

फिल्म ‘द नन 2’ अमेरिकी गॉथिक अलौकिक हॉरर फिल्म है। माइकल चाव्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म भयानक डर और दिलचस्प अलौकिक रहस्यों से भरी पड़ी है।  यह फिल्म साल 2018 में रिलीज फिल्म ‘द नन’ की अगली कड़ी है। इस फिल्म में  ताइसा फार्मिगा , जोनास ब्लोक्वेट, बोनीआरोन्स, स्टॉर्म रीड और अन्ना पोपवेल की मुख्य भूमिकाएं हैं।  


श्री (15 सितंबर 2023)

वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब निर्देशक तुषार हिरानंदानी फिल्म ‘श्री’ रिलीज होने जा रही है  यह फिल्म आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के एक छोटे से गांव सीतारामपुरम के रहने वाले श्रीकांत बोला की बायोपिक हैं। श्रीकांत बोला  जन्म से ही दृष्टिहीन हैं। लेकिन अपनी इस कमी को श्रीकांत ने कमजोरी नहीं बनने दिया और कामयाबी की नई इबारत लिखी। इस फिल्म में श्रीकांत बोला की भूमिका में राजकुमार राव नजर आएंगे। 

 


द ग्रेट इंडियन फैमिली (22 सितंबर 2023) 

पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यशराज फिल्म्स ने अपने भजन कुमार को सबसे रूब रू करवा ही दिया। भजन कुमार को लेकर बीते हफ्ते लोगों के बीच जो कौतूहल था, उससे पर्दा उठ गया।  यशराज का भजन कुमार कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं। फिल्म  ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पारिवारिक  मूल्यों और संस्कारों की बात की गई है।  विजय कृष्ण आचार्य  के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा  मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और सादिया सिद्दीकी की मुख्य भूमिकाएं हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button