Sports

Mossad Operation:11 खिलाड़ियों की मौत का इस्राइल ने लिया था बदला, मारे थे अलग-अलग देशों में छिपे आतंकी – Mossad Killed Every Terrorist Responsible For Its 11 Olympians Death In Operation Wrath Of God

Mossad killed every terrorist responsible for its 11 Olympians death in Operation wrath of god

ऑपरेशन रैथ ऑफ गॉड
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इस्राइल पर हमास के हमले में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में एक हजार से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं। वहीं, गाजा पट्टी में भी मौत का आंकड़ा इसी के करीब है। इस्राइल के अस्तित्व में आने के साथ ही पड़ोसी देशों के साथ इस देश के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इस देश पर इतना बड़ा हमला हुआ है। इस हमले के बाद इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, मोसाद दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसियों में गिनी जाती है और जवाब में यह हमास के आतंकियों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। यहां हम 1972 ओलंपिक से जुड़ी कहानी बता रहे हैं, जब मोसाद ने अपने 11 खिलाड़ियों की हत्या करने वाले आतंकियों को दुनिया के कोने-कोने से ढूंढ़कर मारा था। 

बात है 1972 की म्यूनिख ओलंपिक की, जब आठ फिलिस्तीनियों आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में दो इस्राइली खिलाड़ियों की मौत हुई थी और नौ खिलाड़ियों को कैद कर लिया गया था। बाद में सभी नौ खिलाड़ियों को मार दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button