Monsoon Session Live:लोकसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित; I.n.d.i.a के सांसद राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात – Parliament Monsoon Session 2023 Live Updates Delhi Ordinance Bill Debate Loksabha News In Hindi
11:20 AM, 02-Aug-2023
‘दिल्ली सेवा विधेयक का समर्थन करने वाले देश विरोधी’
आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में पेश हुए दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर कहा कि ‘उन्होंने (बीजद, वाईएसआरसीपी) किसी वजह से ही दिल्ली सेवा विधेयक को समर्थन दिया होगा लेकिन जो इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें देश विरोधी के तौर पर याद रखा जाएगा। हम देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।’ वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे और दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
11:17 AM, 02-Aug-2023
संसद में आगामी रणनीति को लेकर विपक्षी नेताओं ने आज बैठक की। यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में हुई। इस बैठक में शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
#WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. Sharad Pawar and Farooq Abdullah also present in the meeting. pic.twitter.com/FHnJ0ln6DJ
— ANI (@ANI) August 2, 2023
10:24 AM, 02-Aug-2023
Monsoon Session Live: लोकसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित; I.N.D.I.A के सांसद राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि ‘विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार ही नहीं हैं। वह संसद की चर्चा में भाग नहीं ले रहे हैं और सिर्फ चर्चा से भाग रहे हैं। विपक्ष संसद को गंभीरता से नहीं ले रहा। विपक्ष मणिपुर तो जा सकता है लेकिन पश्चिम बंगाल और राजस्थान नहीं जा सकता’