Top News

Monsoon Session Live:केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, इस पर राजनीति ठीक नहीं – Parliament Monsoon Session 2023 Live Discussion On Manipur Situation Delhi Ordinance Latest Updates

10:37 AM, 21-Jul-2023

मनीष तिवारी बोले- पीएम सदन के अंदर क्यों नहीं बोल सकते?

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मणिपुर में पिछले 77 दिन से अराजकता का माहौल बना हुआ है। अगर ये कहा जाए कि वहां पर सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है तो ये गलत बात नहीं है। मानसून सत्र मैं पीएम मोदी का ये दायित्व होना चाहिए कि इस विषय पर वो सदन के समक्ष बोले। सवाल ये है कि पिछले 78 दिन मणिपुर में जो हो रहा है उसका जिम्मेदार कौन हैं? इसलिए विपक्ष ने मांग की है कि दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। हमारी मांग है कि पीएम सदन के बाहर बोल सकते हैं तो सदन के अंदर क्यों नहीं बोल सकते?

10:36 AM, 21-Jul-2023

प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि FIR 18 मई को दर्ज की गई थी और यह जीरो FIR थी। मुझे यकीन है कि पुलिस के पास यह वीडियो था, लेकिन 18 मई से आज तक कार्रवाई किए बिना बेकार बैठे रहे। अब उन्होंने ये एक्शन लिया है, क्योंकि वीडियो लीक हो गया है और वायरल हो गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कल खुद कहा था कि अब तक इसी तरह की लगभग 100 FIR दर्ज की गई हैं। अन्य 100 महिलाओं और उनकी FIR के बारे में क्या? 

10:26 AM, 21-Jul-2023

सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष बार-बार अपना विचार बदल रहा है। सरकार मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ मुद्दा भी है।

08:24 AM, 21-Jul-2023

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। सांसद की यह भी मांग है कि प्रधानमंत्री को सदन में बोलना चाहिए।

08:24 AM, 21-Jul-2023

संसदीय स्थायी समिति की 29वीं रिपोर्ट पेश होगी

‘इंटर-सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन (कमांड, कंट्रोल एंड डिसिप्लिन) बिल, 2023’ पर रक्षा विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 29वीं रिपोर्ट आज राज्यसभा में पेश की जाएगी।

08:19 AM, 21-Jul-2023

राज्यसभा में बीते दिन क्या हुआ?

वहीं, उच्च सदन में सरकार-विपक्ष के बीच अधिक तीखी तकरार हुई। विपक्ष ने तत्काल मणिपुर हिंसा पर चर्चा शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और पीएम चुप हैं। इतनी शर्मनाक घटना के बावजूद सदन के बाहर बयान दे रहे हैं। राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने विपक्ष पर जानबूझ कर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है। पर विपक्ष पीएम के बयान व नियम 267 के तहत चर्चा कराने की अपनी मांग पर अड़ा रहा।

08:18 AM, 21-Jul-2023

Monsoon Session Live: केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, इस पर राजनीति ठीक नहीं

कैसा रहा लोकसभा का पहला दिन?

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कार्य स्थगन प्रस्ताव देते हुए मणिपुर के हालात पर चर्चा की मांग की, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने खारिज करते हुए सरकार की तरफ से सूचित विधेयकों पर चर्चा शुरू करने को कहा, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर अध्यक्ष ने सदन शुक्रवार दोपहर तक स्थगित कर दिया। विपक्ष ने बाद में आरोप लगाया कि सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए विपक्ष पर चर्चा से भागने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूछा, जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तब विपक्ष हंगामा क्यों कर रहा है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष सदन तो चलने दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button