Top News

Monsoon Session:सरकार लाएगी दिल्ली सेवा अध्यादेश से जुड़ा विधेयक, निजी डेटा संरक्षण बिल भी किया गया सूचीबद्ध – Govt Lists Bills On Delhi Services Ordinance Digital Personal Data Protection For Parliament Monsoon Session

Govt lists bills on Delhi services ordinance digital personal data protection for Parliament Monsoon Session

लोकसभा-राज्यसभा।
– फोटो : ANI

विस्तार


केंद्र सरकार ने अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने गुरुवार को निजी डेटा संरक्षण विधेयक, वन संरक्षण कानून में संशोधन वाले विधेयक और दिल्ली में सेवाओं पर अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को सूचीबद्ध किया।

21 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, मानसून सत्र के लिए 21 विधेयकों को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें फिल्म पायरेसी रोकने के लिए मसौदा विधेयक, सेंसर प्रमाणन की आयु आधारित वर्गीकरण और राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन स्थापित करने से संबंधित विधेयक प्रस्तावित हैं।

सत्र के दौरान इन पर भी होगी चर्चा

संसद के सत्र के दौरान जन विश्वास (प्रावधान संशोधन) विधेयक और बहु-राज्यीय सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक को भी सूची में शामिल किया गया है। इस पर भी विचार किया जाएगा और इसे पारित कराने की कोशिश की जाएगी।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button