Monsoon Alert:पश्चिमी यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना; जानें देश में मानसून के हाल – Monsoon Update: Heavy Rain Alert In Many States Including Up Uttarakhand Know Weather Forecast Of Your Area
Monsoon Alert
– फोटो : Amar Ujala
दक्षिण पश्चिम मानसून लगभग पूरे देश में समय से पहले पहुंच गया है। पंजाब-हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों तक अगले दो दिन में मानसून पहुंच जाएगा। वहीं, असम सहित भारत के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को मानसून सक्रिय रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। इस बीच पहाड़ों पर भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज यानी बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 29 जून तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 जून से 1 जुलाई तक, 29-30 जून को पूर्वी राजस्थान में, 28-29 जून को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।