Top News

Monsoon:आईएमडी का दावा, निम्न दबाव प्रणाली से केरल में मानसून की प्रगति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है – Imd Says Low Pressure System May Critically Influence Monsoon Advance To Kerala

IMD says Low pressure system may critically influence monsoon advance to Kerala

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार

दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और अगले दो दिनों में इसमें तेजी आने के चलते चक्रवाती हवाएं मानसून के केरल तट की ओर आगमन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मानसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई। निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) ने कहा कि केरल में मानसून की शुरुआत आठ या नौ जून को हो सकती है, लेकिन इसके “नम्र और हल्के प्रवेश” की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा, दक्षिण अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं औसत समुद्र तल से 2.1 किमी ऊपर तक चल रही हैं। हालांकि, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती प्रवाह के कारण, बादल छाने की परिस्थिति बनी है और वह उसी क्षेत्र में केंद्रित है और पिछले 24 घंटे में केरल तट के पास बादलों में कुछ कमी आई है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button