टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दर्शकों के बीच जबर्दस्त लोकप्रियता रही है। यह शो लंबे वक्त से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। अपनी अलग कहानी के लिए मशहूर यह शो इन दिनों अलग वजहों से चर्चा में है। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के बाद अब शो में ‘बावरी’ बनी मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी के साथ उन्होंने यह दावा भी किया था कि कई और एक्ट्रेस भी इस पीड़ा से गुजरी हैं। जेनिफर के बाद अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शो के सेट पर उनका भी शोषण किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि प्रोड्यूसर्स अब उनका बकाया भी नहीं दे रहे हैं।