डिंपल कपाड़िया अपने दौर की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार रहीं। उन्होंने अपने करियर में सागर, अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दबंग, कॉकटेल, पाटियाला हाउस जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत 1973 में आई राजकपूर की फिल्म बॉबी से की थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 16 वर्ष थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे। डिंपल की यह पहली ही फिल्म थी। उसी दौर में सुपरस्टार राजेश खन्ना इस नई एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे थे। दिलचस्प बात यह है कि पहली ही फिल्म के दौरान दोनों की शादी हो गई थी।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल अक्सर अपने हाथों को छिपाती नजर आती थीं। बता दें कि पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ ने डिंपल कपाड़िया को रातोंरात स्टार बना दिया था। उसी दौरान डिंपल की पर्सनल लाइफ में भी मानो बहार आ गई थी। करियर की पहली फिल्म के दौरान ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी। इसके बाद 11 साल तक उन्होंने कोई फिल्म नहीं की थी। फिर कई वर्ष बाद उन्होंने फिल्म ‘सागर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा इसके बाद डिंपल ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें कि करियर की पहली फिल्म के दौरान डिंपल की उम्र महज 16 साल थी।
बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1973 में बॉबी की शूटिंग के दौरान ही राजेश खन्ना ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार का प्रपोजल एक्ट्रेस ठुकरा न सकीं और उम्र के लंबे फासले के बाद भी राजेश खन्ना संग शादी रचा ली। लेकिन, इस शादी की वजह से डायरेक्टर राज कपूर को बॉबी की शूटिंग में काफी परेशानियां आई थीं। फिल्म के एक गाने में डिंपल बार-बार अपने हाथ छिपा रही थीं। कहा जाता है कि इसकी वजह यह थी कि उस वक्त डिंपल के हाथों में शादी की मेहंदी लगी हुई थी।
Nora Fatehi: नोरा को मिली थी पॉपुलर एक्टर को डेट करने की सलाह? बॉलीवुड पीआर को लेकर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
फिल्म ‘बॉबी’ से मिली अपार सफलता के बाद भी डिंपल कपाड़िया ने लंबे समय तक दोबारा किसी फिल्म में काम नहीं किया. क्योंकि राजेश खन्ना के विरोध की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। बता दें कि राजेश खन्ना उम्र में डिंपल कपाड़िया से 15 साल बड़े थे। पति राजेश खन्ना के कहने पर डिंपल ने एक्टिंग को भी अलविदा कह दिया था, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा सालों तक नहीं चल पाई थी और साल 1982 में राजेश खन्ना और डिंपल के रास्ते अलग हो गए।
Kajol: DDLJ में ऐसे शूट हुआ था शाहरुख-काजोल का पोस्टर वाला सीन, वर्षों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा