बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में विलेन और लीड अभिनेता का किरदार निभा चुके मोहनीश बहल फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बनाने वाले मोहनीश को लोगों ने ऑनस्क्रीन सलमान के भाई के रूप में सबका दिल जीतते हुए देखा है। मोहनीश बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने नकारात्मक किरदार से लोगों के दिलों में नफरत पैदा की तो फिर संस्कारी बड़े भैया बनकर लोगों का दिल भी जीत लिया। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदायगी का दम दिखा चुके मोहनीश के फार्म हाउस पर मुंबई की बारिश कहर बनकर टूटी है।
मुंबई में पिछले पूरे हफ्ते हुई बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। हर तरफ भरे पानी से मुंबई के लोग काफी परेशान नजर आए। इसी बीच अभिनेता मोहनीश बहल के फार्महाउस को भारी बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा। अभिनेता के मुंब्रा स्थित पारसिक हिल्स में फार्महाउस का एक हिस्सा बारिश में ढह गया। इस बारे में अभिनेता ने मीडिया से बातचीत की है।
इसे भी पढ़ें- Monday Flashback: जब शूटिंग करते-करते अनिल कपूर का गला दबाने लगे थे सनी देओल, निर्देशक ने किया था बीच-बचाव
फार्महाउस का एक हिस्सा गिरने के बाद जब अभिनेता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को सच बताया। मोहनीश ने कहा, हां ऐसा हुआ है, लेकिन अभी तक मैं निश्चित नहीं हूं कि नुकसान कितना हुआ है। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई है। मोहनीश ने कहा कि अभी तक वह लोकेशन पर नहीं गए हैं।
मोहनीश ने आगे कहा, इंजीनियरों ने साइट का दौरा किया है और मैं आगे की कार्रवाई पर उनके और निगम के साथ चर्चा करूंगा। मैं सोमवार से मरम्मत कार्य लागू करने की कोशिश कर रहा हूं। बंगले की एक बालकनी और एक हिस्सा ढह गया और मलबा जल्द ही हटा दिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि संपत्ति खाली थी।
बता दें कि बीते कुछ समय पहले मोहनीश की मां नूतन के मुंबई स्थित बंगले की दीवार का एक हिस्सा गिर गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवंगत एक्ट्रेस का यह बंगला काफी विवादों में रहा है। उनके बेटे मोहनीश बहल अक्सर बंगले को देखने के लिए वहां आते-जाते रहते हैं।