Top News

Modi Cabinet:केंद्रीय कैबिनेट ने दंतेवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी को मंजूरी – Cabinet Approves National Medical Devices Policy Setting Up Of 157 Government Nursing Colleges Latest Update

Cabinet approves National Medical Devices Policy setting up of 157 government nursing colleges Latest Update

Mansukh Mandaviya
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दंतेवाड़ा में हमारे 11 जवानों की शहादत हुई है, उनको कैबिनेट ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया। दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी गई।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि आज देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। जहां मेडिकल कॉलेज है, वहां ही 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल डिवाइस की मांग बढ़ी है। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 तैयार की गई है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button