Top News

Mizoram:मिजोरम भाजपा के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा दिया, मणिपुर और केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप – Manipur: Vice President Of Mizoram Bjp Resigns, Serious Allegations Manipur And Central Government

Manipur: Vice President of Mizoram BJP resigns, serious allegations Manipur and Central government

आर वनरामचुआंगा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मणिपुर में जारी हिंसा के बीच पड़ोसी राज्य मिजोराम के भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। आर वनरामचुआंगा ने भाजपा की मिजोरम इकाई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा का कारण मणिपुर में चर्चों पर हमले को माना जा रहा है। अपने त्याग पत्र में, वनरामचुआंगा ने दावा किया कि मणिपुर और केंद्र सरकार ने पड़ोसी राज्य मणिपुर में चर्चों के विध्वंस का ‘समर्थन’ किया।

वनरामचुआंगा ने त्याग पत्र में कहा, मुझे विश्वास है कि मणिपुर में ईसाई चर्चों के बड़े पैमाने पर विध्वंस को राज्य (मणिपुर) और केंद्रीय अधिकारियों का समर्थन प्राप्त था।”

उन्होंने त्यागपत्र मे लिखा, ईसाइयों और ईसाई धर्म के प्रति आपराधिक अन्याय के इस कृत्य के विरोध में, मैं तत्काल प्रभाव से भाजपा मिजोरम प्रदेश के राज्य उपाध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा सौंपता हूं। वनरामचुआंगा ने अपना इस्तीफा मिजोरम भाजपा अध्यक्ष वनलालहमुआका को सौंपा।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button