Mission Raniganj:अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ की एडवांस बुकिंग शुरू, खिलाड़ी कुमार ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी – Mission Raniganj Advance Booking For Akshay Kumar Parineeti Chopra Rescue Thriller Open Read Here
मिशन रानीगंज
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह यह फिल्म छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें वह आईआईटी धनबाद के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू
अक्षय इस फिल्म के जरिए पश्चिम बंगाल में सन् 1989 में कोयले की खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाने की कहानी को दिखाएंगे। वहीं, इस बीच खबर है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की है।
छह अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने ‘मिशन रानीगंज’ की इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, एडवांस बुकिंग ओपन। अक्षय के अलावा पूजा एंटरटेनमेंट ने भी ‘मिशन रानीगंज’ की एडवांस बुकिंग की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन को देखने से बस आप एक कदम दूर हैं। मिशन रानीगंज की रिलीज को बस दो दिन ही बाकी हैं। उन्होंने एडवांस बुकिंग की जानकारी देने के साथ ही इसका लिंक भी फैंस के साथ शेयर किया।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: मानहानि केस में कंगना रणौत ने अदालत में दर्ज कराया अपना बयान, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई