Sports

Ministry Of Youth Affairs And Sports Revoked Suspension Of The Paralympic Committee Of India – Amar Ujala Hindi News Live

Ministry of Youth Affairs and Sports revoked Suspension of the Paralympic Committee of India

भारतीय पैरालंपिक समिति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) पर लगाए गए निलंबन को रद्द कर दिया। मंत्रालय का यह फैसला पैरालंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को अध्यक्ष चुने जाने के बाद आया। दरअसल, पिछले महीने मंत्रालय ने समिति की चुनाव प्रक्रियाओं में अनियमितताओं के बाद पीसीआई को निलंबित करने का आदेश दिया था। मंत्रालय ने कहा कि यह भारतीय पैरालंपिक समिति के संविधान और खेल संहिता दोनों का उल्लंघन है।

चुनाव के संचालन में देरी के कारण हुआ था निलंबन

खेल मंत्रालय ने बताया था कि 28 मार्च 2024 को चुनाव कराने का पीसीआई का निर्णय उसके संविधान और खेल संहिता दोनों का उल्लंघन करता है, जो पदाधिकारियों के कार्यकाल की समाप्ति से कम से कम एक महीने पहले चुनाव कराना अनिवार्य करता है। चुनाव के संचालन में जानबूझकर देरी के कारण निलंबन हुआ।

सरकारी परिपत्र और खेल संहिता के अनुसार, संविधान में निर्धारित चुनाव कराने में विफलता या सरकारी दिशानिर्देशों का अनुपालन न करना निलंबन का आधार है। मंत्रालय ने खेल संघों में सुशासन और जवाबदेही मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

पीसीआई का निलंबन रद्द

मंत्रालय ने निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए कहा, “चूंकि चुनाव प्रक्रिया उस स्तर पर पहुंच गई है जहां नामांकित उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से विधिवत निर्वाचित माना गया है, साथ ही महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पीसीआई 06-15 मार्च, 2024 तक 2024 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। पीसीआई के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button