आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है। इस खास मौके पर जहां इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अपने पिता के बारे में खास बातें बताई हैं। मिमोह ने कहा कि उनका जन्मदिन बेहद सादगी भरा रहेगा। साथ ही उन्होंने साझा किया कि वह अक्सर कैसे अपने पिता का जन्मदिन मानते हैं।
मिमोह ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि उनके पिता को लेकर उनकी पहली धारणा क्या थी। उन्होंने कहा मेरे पिताजी के बारे में मेरी पहली धारणा यह थी कि वे हमेशा अति-व्यस्त रहते थे। वह एक दिन में छह शिफ्ट तक करते थे। छह प्रोजेक्ट एक ही दिन फ्लोर पर, प्रत्येक को वह दो घंटे का समय देंगे, इसलिए वह हमेशा चलते रहते थे, चाहे मुंबई में हों या शहर के बाहर, इसलिए मैं और मेरा भाई शायद ही कभी उन्हें देख पाते थे, लेकिन जब हम उन्हें देखते थे तो हम उनसे बहुत डरते थे। उनका यह डराने वाला व्यक्तित्व था। पापा पापा है, जैसे मां हमेशा मां होती हैं, स्नेह से भरी हुईं। आज पापा और मैं सबसे अच्छे दोस्त हैं। हमारे पास बातचीत करने के लिए मुद्दे हैं। उस समय हम उससे बहुत डरते थे।
Adipurush: ‘यह दर्शकों के लिए ट्रीट है’, आदिपुरुष के गाने जय श्री राम की सफलता से गदगद हुए अजय-अतुल
मिमोह ने इस बारे में भी खुलासा किया कि मिथुन ने कैसे बड़े स्टार होने के बाद भी एक बेहतरीन पिता का फर्ज निभाया। मिमोह ने कहा कि हम हमेशा से जानते थे कि पापा एक अभिनेता, एक सुपरस्टार और एक दिग्गज हैं। हमने उनके आगे पीछे हमेशा प्रशंसकों की भीड़ देखी है, लेकिन आज भी कोई कहता है तो हमें कभी ऐसा नहीं लगता कि अरे वे एक सुपरस्टार हैं। हम जानते हैं कि लोग उन्हें कितना प्यार और सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे लिए वह हमेशा हमारे पिता रहे हैं। वे कभी सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती की तरह नहीं रहे।
Tamannaah: ‘जी करदा’ में इंटीमेट सीन के लिए टॉपलेस हुईं तमन्ना भाटिया, भड़के यूजर्स ने किया अभिनेत्री को ट्रोल