Entertainment

Milind-ankita:26 साल छोटी अंकिता कोंवर को देखते ही दिल हार बैठे थे मिलिंद सोमन, उम्र की सीमा लांघ रचाई शादी – Milind Soman And Ankita Konwar Marriage Anniversary Know About Their Love Story And Career Struggle Journey

अभिनेता मिलिंद सोमन 90 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे हैं। अपनी दमदार अदाकारी से वह दर्शकों का दिल जीत लेते थे। आज वह अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। केवल इतना ही नहीं, वह पत्नी अंकिता कोंवर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा बटोरते हैं। उन्होंने अंकिता के साथ दूसरी शादी रचाई है। मिलिंद और अंकिता की उम्र के बीच काफी फासला है। मिलिंद ने खुद से 26 साल छोटी अंकिता के साथ शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन उनकी लव स्टोरी काफी मजेदार है। आज दोनों अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं। चलिए इस मौके पर जानते हैं कि कैसे हुई दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत?




दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और लगातार वह एक दूसरे से मिलने लगे। अंकिता का उस समय पहले से ही एक बॉयफ्रेंड था, लेकिन अचानक ही उनकी मौत हो गई, जिसके सदमे से अंकिता पूरी तरह टूटने लगीं। इस दुख की घड़ी में मिलिंद ने अंकिता को सहारा दिया और उन्हें संभालते-संभालते खुद ही उनके प्यार में डूब गए। अंकिता भी इस दौरान मिलिंद के काफी करीब आ गईं और दोनों का प्यार परवान चढ़ा।

Dasara: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार ‘दशहरा’, ऐसे देख सकते हैं नानी की फिल्म


दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करने लगे और बात शादी तक पहुंच गई। मिलिंद और अंकिता ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया, जिसके बाद साल 2018 में वह शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अलीबाग में मराठी रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। खुद से 26 साल छोटी उम्र की लड़की के साथ शादी करने पर मिलिंद चर्चा में आ गए थे। उम्र के बीच इतना बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई। आज दोनों अपने जीवन में एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आते हैं और अक्सर कपल गोल्स भी देते हैं।

Kangana Ranaut: कंगना ने जो बाइडन-दलाई लामा का मजाक उड़ाने के लिए मांगी माफी, भड़के लोगों ने जताया विरोध


मिलिंद-अंकिता के बीच एक और चीज है, जो बांधे रखती है, वह है दोनों की फिटनेस को लेकर दीवानगी। दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं। वह अपनी जिंदगी खुल कर जीना पसंद करते हैं। एक बार इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए मिलिंद ने खुलासा किया था कि भले ही अंकिता और उनकी उम्र में काफी ज्यादा अंतर है, लेकिन जब वह अंकिता के साथ होते हैं तो खुद को उनकी उम्र का ही महसूस करते हैं और आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

KKBKKJ Day 1 Collection: 10 साल में बॉक्स ऑफिस पर सलमान की सबसे खराब शुरुआत, टॉप 10 में भी नहीं टिके भाईजान


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button