Entertainment

Mika Singh:’सुकेश से बेहतर…,’ वैन डेम संग जैकलीन फर्नांडीज को देख फिसली मीका सिंह की जुबान, मच गया बवाल – Mika Singh On Jacqueline Fernandez And Jean Claude Van Demme Picture Call Him Better Than Sukesh Chandrashekar

जैकलीन फर्नांडीज, बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। जैकलीन को बीते दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब जैकलीन अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं। बीते दिन अभिनेत्री ने एक्शन लीजेंड और हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ एक तस्वीर साझा की। तमाम फैंस ने फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने इसे लेकर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी। विवाद बढ़ता देख मीका सिंहको पोस्ट डिलीट भी करना पड़ गया। 



जैकलीन फर्नांडीज ने शुक्रवार, 29 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ एक फोटो पोस्ट किया। वह तस्वीर, जिसे उन दोनों ने इटली में क्लिक किया था। फोटो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया। जहां कुछ लोगों ने कयास लगाया कि दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ में सहयोग कर रहे हैं। तो कुछ इनके रिश्ते में होने की अफवाह फैलाते नजर आए हैं। वहीं, इस पर किए गए मीका सिंह के पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। 

Sharda Sinha: गांव की बहुरिया के लिए आसान नहीं था गायिका बनना, सलमान की फिल्म में गाने के लिए मिले थे 76 रुपये


वरुण धवन, नील नितिन मुकेश और सोनू सूद ने जैकलीन फर्नांडीज की प्रशंसा की। हालांकि, इस पर सिंगर मीका सिंह ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। मीका ने जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ जैकलीन फर्नांडीज के फोटो को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। साथ ही लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं… वह सुकेश से कहीं बेहतर हैं।’ हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। 


सिंगर मीका सिंह ने पोस्ट तो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। जैकलीन और वान डेमे की तस्वीर पर मीका की प्रतिक्रिया का स्क्रीनशॉट एक्स पर छाया हुआ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे व्यक्ति की ओर से इस तरह की टिप्पणी, जिसने राखी सावंत को जबर्दस्ती किस किया था।’ जानकारी हो कि सुकेश चन्द्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। पिछले वर्ष दो तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें जैकलीन और सुकेश एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। ऐसी अफवाहें थीं कि मुख्य आरोपी, एक करोड़पति ठग जो कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल था, कुछ समय के लिए बॉलीवुड स्टार को डेट कर रहा था। हालांकि, उन्होंने ऐसी अफवाहों से साफ इनकार किया है। 

Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली और आलिया के बीच हुई मीटिंग, नए प्रोजेक्ट को लेकर कयासबाजी तेज


जैकलीन फर्नांडीज और मीका सिंह जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने जा रहे हैं। क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के स्टार कलाकारों में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर और लारा दत्ता जैसे सितारे शामिल हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button