Entertainment

Metro In Dino:अनुराग बासु ने अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा, यूजर्स बोले- आप तो शाकाहारी हो – Anurag Basu Treats Anupam Kher To Egg Dosa On Metro In Dino Movie Set Video Viral

Anurag Basu treats Anupam Kher to egg dosa on Metro In Dino movie set video viral

अनुराग बासु-अनुपम खेर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह इस प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो साझा करते नजर आते हैं। एक बार फिर अनुपम खेर का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। एक्टर ने इसे अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के सेट से साझा किया है।

Tejasswi Prakash : एकता कपूर के इस शो को टाटा, बाय-बाय कहेंगी तेजस्वी प्रकाश? चार्ज करती हैं इतनी मोटी रकम

साझा किया मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि अनुपम खेर इन दिनों अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट से अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें निर्देशक अनुराग बासु कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। वह तवे पर डोसा बना रहे हैं, तो वहीं अनुपम खेर उनके पास खड़े होकर बड़े गौर से देख रहे हैं और निर्देशक की तारीफ कर रहे हैं।

Allu Arjun: बर्थडे पर अल्लू अर्जुन ने फैंस को दिया फैमिली गोल, फूफा चिरंजीवी-पवन कल्याण संग यूं दिए पोज

 

बोले- अनुराग बाबू की जय हो

अनुपम खेर ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘आज की ताजा खबर! अनुराग बासु ने ‘मेट्रो इन दिनों’ के सेट पर अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा। देखिए…सीखिए…खाइए…और मजे लीजिए! अनुपम ने अंडा डोसा खाकर की अनुराग की भरपेट तारीफ। फिल्म में रोल भी अच्छा दिया और प्लेट में डोसा भी जबरदस्त। हाहाहा!  कुछ भी हो सकता है। अनुराग बाबू की जय हो!

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

यूजर्स पूछ रहे सवाल

इस वीडियो पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। तमाम लोग अनुराग बसु के कुकिंग स्किल्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे अनुराग सर ऑल राउंडर हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देखने में बड़ा लजीज लग रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों शानदार आर्टिस्ट हैं। हमारे फेवरेट।’ वहीं, कुछ लोग अनुपम खेर को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘आप तो शाकाहारी हो न?’ 

Adnan Sami: ‘कभी मेरी परवाह नहीं की और सेल्फिश बने रहे’…, भाई जुनैद ने अदनान पर फिर लगाए गंभीर आरोप

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button