Messi Vs Ronaldo:एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं मेसी और रोनाल्डो, रियाद सीजन कप में भिड़ंत की संभावना – Messi And Ronaldo May Face Each Other Once Again Possibility Of Clash In Riyadh Season Cup
लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया के दो सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से आमने-सामने हो सकते हैं। मेसी और रोनाल्डो जब अपनी-अपनी स्पेनिश टीमों बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के लिए खेलते थे तो दोनों कई बार मैदान पर आमने-सामने होते थे। उनके बीच की टक्कर को फुटबॉल प्रशंसक देखना पसंद करते थे। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमें बदल ली हैं और वे कम ही मैदान पर आमने-सामने होते हैं।
मेसी अमेरिकी क्लब इंटर मियामी के लिए खेलते हैं तो वहीं, रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नासेर की तरफ से चुनौती पेश करते हैं। हालांकि, मियामी ने इस घोषणा को गलत बताया और कहा कि वह अपना सत्र से पहले का कार्यक्रम निर्धारित कर रहा है। लेकिन सऊदी अरब में मेसी बनाम रोनाल्डो की संभावना पहले से ही जोर पकड़ रही है।
आयोजकों ने कहा, रोनाल्डो के अल-नासेर और नेमार के अल-हिलाल फरवरी में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इंटर मियामी ने पुष्टि की है कि वह अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाएगा, लेकिन विवरण नहीं दिया। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल फुटबाल विश्वकप जीता था। रियाद सीजन कप अगले साल फरवरी के शुरुआती सप्ताह में हो सकता है। इंटर मियामी की योजना इस महीने चीन में दो मैच खेलने की है।