Sports

Mehuli Ghosh And Rudrankksh Patil Duo Wins India Fifth Gold In Asian Olympic Qualifiers – Amar Ujala Hindi News Live

Mehuli Ghosh and Rudrankksh Patil duo wins India fifth gold in Asian Olympic Qualifiers

रुद्रांक्ष पाटिल और मेहुली घोष
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रुद्रांक्ष पाटिल और मेहुली घोष की जोड़ी ने मंगलवार को जकार्ता में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा जीतकर भारत को निशानेबाजी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में शेन युफान और झू मिंगशुआई की चीन की जोड़ी को 16-10 से हराया। रुद्रांक्ष और मेहुली की जोड़ी क्वालिफिकेशन में कुल 631.3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। युफान और मिंगशुआई ने 632.3 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।

रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी को हालांकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में थू विन्ह ट्रिनह और कुआंग हुइ फाम की वियतनाम की जोड़ी के हाथों शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रिदम और अर्जुन की जोड़ी क्वालिफिकेशन में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी। वियतनाम की जोड़ी ने 580 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। फाइनल में हालांकि वियतनाम की जोड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने में सफल रही। भारत के अर्जुन बाबुता और इलावेनिल वालारिवान की जोड़ी 629.0 अंक लेकर छठे स्थान पर रही।

जूनियर वर्ग में ईशा और उमामहेश को स्वर्ण पदक

जूनियर मिश्रित टीम एयर राइफल वर्ग में ईशा टकसाले और उमामहेश मेडिनेनी की जोड़ी ने चीन के चू जिकिंग और पेन बोवेन को 17-11 से हराकर स्वर्ण पदक जीका। इसी स्पर्धा में अभिनव साव और अन्वी राठौड़ ने स्थानीय खिलाड़ियों पी स्टीवन फारेल सावेरियो और एम पुत्री फाडिलाह को 16-10 से हराया।

सोमवार को युवा निशानेबाजों वरूण तोमर और ईशा सिंह ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतते हुए भारत के लिए दो ओलंपिक कोटा हासिल किए थे। ये दोनों स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की क्रमश: पुरुष और महिला टीम का भी हिस्सा थे। इन दोनों के क्वालिफाई करने के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले भारतीय निशानेबाजों की संख्या 15 हो गई है जो टोक्यो खेलों में देश के सबसे बड़े निशानेबाजी दल की बराबरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button