Top News

Meghalaya:cm साहा ने चौथी कक्षा की छात्रा को दी जन्मदिन की बधाई; अंतरराष्ट्रीय सीमा से 24000 Kg सुपारी बरामद – Meghalaya: Cm Saha Congratulates Class 4 Girl On Her Birthday; 24000 Kg Betel Nuts Recovered

Meghalaya: CM Saha congratulates Class 4 girl on her birthday; 24000 KG betel nuts recovered

श्रीदिता दास के साथ मुख्यमंत्री माणिक साहा।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह ने रविवार को बताया कि एक दिन पहले कुमारघाट से अगरतला लौटते समय उन्होंने एक चौथी कक्षा की छात्रा से बात की और उन्हें पता चला है कि आज उसका जन्म दिन है। उन्होंने बच्ची के अच्छे भविष्य के शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री साहा ने ट्वीट किया, ‘कुमारघाट से अगरतला लौटते समय कल ट्रेन से लौटते समय मैंने इस छोटी दोस्त और चौथी कक्षा की छात्रा श्रीदिता दास से बात की और मुझे पता चला कि आज उसका जन्मदिन है। श्रीदिता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान इस छोटी बच्ची को अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद दें।’

उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) मेघालय की 43 बटालियन ने राज्य पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में पांच अगस्त को राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा से 68 लाख रुपये के मूल्य के 24 हजार किलोग्राम संसाधित सुपारी और कपड़े बरामद किए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button